Delhi Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोग मर रहे थे और जेबें कट रही थी, इंसानों के साथ इंसानियत की मौत
Delhi Station Stampede:
नई दिल्ली: Delhi Station Stampede: राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को भयंकर हादसा हुआ। भगदड़ मचने से 18 लोगों की कुचले जाने से मौत हो गई। इस बीच ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आ रही है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब भगदड़ मच रही थी, तब कुछ जेब कतरे ब्लेड और चाकू की मदद से लोगों की जेबें काट रहे थे। कई लोगों को ब्लेड और चाकू लगने की जानकारी सामने आई है। उसकी वजह से और भी भगदड़ मची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद घायल हुए लोगों को मदद मुहैया करवाने में करीब पौने घंटे का वक्त लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात 10 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच भगदड़ मची। रेलवे प्रशासन की ओर से एक ट्रेन के प्लेटफॉर्म चेंज को लेकर अनाउंसमेंट की गई थी। इसी दौरान लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे की ओर भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ मची। (Delhi Station Stampede)
सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों लोग ऐसे थे, जिनके पास जनरल टिकट थे।रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान रेलवे की ओर से किया जा चुका है। मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये का ऐलान किया गया है।
गम्भीर रूप से घायलों के लिये 2.5 लाख और मामूली तौर पर घायलों के लिये 1 लाख रुपये का ऐलान किया गया है। इस दौरान लोगों ने एक बड़ा चौंकाने वाला दावा भी किया है। आरोप लगाया है कि यहाँ बड़ी लापरवाही से जनरल के टिकट बेचे गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यहाँ लोगों को कहा जा रहा था कि टिकट ले लो। आपको ट्रेन में जहाँ भी जगह मिले वहीं बैठ जाना, चाहे AC कोच हो या स्लीपर क्लास। (Delhi Station Stampede)
आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की जान गयी है, जिनमें 14 महिलायें हैं। घायल लोगों को उपचार के लिये LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 14 और 15 पर हुआ है। इन प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ बढ़ने की वजह से एक्सीडेंट हुआ।
भीड़ में शामिल अधिकतर लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिये जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। हादसे के बाद रेलवे ने हाईलेवल जाँच की बात कही है।-(Delhi Station Stampede)
स्रोत: news24online.com
ये भी पढ़ें: अजब-ग़ज़ब- यूपी के हरदोई में बकरियों का मनाया बर्थडे, युवक ने बाक़ायदा निमन्त्रण कार्ड छपवाकर लोगों को दी दावत
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Gold Mine Accident: साउथ अफ्रीका में सोने की ख़दान में फँसे 100 मजदूरों की हुई मौत, सैकड़ों लोग अभी भी हैं फँसे हुए
Tuesday January 14, 2025Kapil Mishra FIR: कोर्ट ने दिल्ली दंगो के मामले में कपिल मिश्रा के विरुद्ध FIR के लिये MP-MLA कोर्ट जाने का दिया आदेश, पुलिस जाँच पर भी उठाये सवाल
Saturday February 1, 2025Indian Youth in Russian Army: रूस ने भारतीय युवाओं को किया ज़बरन सेना में भर्ती, करने गये थे पढ़ाई लेकिन अब लड़ना पड़ रहा है यूक्रेन से, बोले बुरी तरह फँस गये ...
Tuesday September 16, 2025Pirotan Island Tomb Demolition: राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बता गुजरात सरकार ने मज़ार और दरग़ाह को किया बुलडोज़र से ध्वस्त
Monday January 13, 2025