Prayagraj Crime News: कुंभ में स्नान कर रही महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियोज़ बनाकर बेचने वाले 3 आरोपी अरेस्ट
Prayagraj Crime News:
प्रयागराज/अहमदाबाद: Prayagraj Crime News- एक बड़ी ख़बर प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ से जुड़ी, जहाँ कुम्भ में स्नान करने आ रही महिलाओं के वीडियोज़ बनाकर ऑनलाइन बेचने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में गुजरात की अहमदाबाद पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि यें तीनों आरोपी कुम्भ स्नान के दौरान महिलाओं के वीडियोज़ रिकॉर्ड करके उन्हें यूट्यूब और टेलीग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर बेच रहे थे।”
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ़्तार किये गये आरोपियों की पहचान चन्द्रप्रकाश फूलचन्द, प्रज्ज्वल अशोक और राजेन्द्र पाटिल के रूप में हुई है। अहमदाबाद पुलिस का कहना है कि “यें तीनों आरोपी इन वीडियोज़ को बेचकर धन कमा रहे थे। इस घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “महाकुम्भ जैसे धार्मिक आयोजन में महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ होना निन्दनीय है। (Prayagraj Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कुम्भ में महिलाओं के स्नान करने के आपत्तिजनक वीडियोज़ न केवल यूट्यूब पर बल्कि टेलीग्राम जैसे सोशल मेडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी बेचे जा रहे थे। अब पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच कर रही है कि इस गन्दे क़ारोबार में और कितने लोग शामिल हैं? (Prayagraj Crime News)
महाकुम्भ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में इस प्रकार की घटना होना कुम्भ में सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। पुलिस और प्रशासन को चाहिये कि अब स्नान करने वाले घाटों और संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक निगरानी बढ़ाये ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई शर्मनाक घटना न घटे। आख़िर महिलाओं की निजता और गरिमा से जुड़ा मामला है।
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Bengaluru Yoga Trainer Arrested: योगा ट्रेनर ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ की दरिन्दगी, 14-15 और महिलाओं को भी बना चुका है अपनी हवस का शिकार
Rape in America: करनाल के युवक ने 2 इंडियन-अमेरिकी महिलाओं का किया रेप, पहले दोस्ती करके फँसाता अपने जाल में फ़िर लग्ज़री कार में..
Wednesday September 3, 2025Moradabad News: राष्ट्रसेवा की मिसाल- मुरादाबाद के पर्वतारोही परिवार को आर. विन फाउंडेशन ने दिया ‘एक प्रेरणा का दीपक’ सम्मान
Saturday September 6, 2025Mahakumbh Stampede News: महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़, 17 लोगों के मरने की ख़बर
Wednesday January 29, 2025