Red Fort kalash stolen: पकड़े गये आरोपी का नाम भूषण वर्मा है। विदित हो कि हाल ही में लाल क़िला परिसर से जैन धार्मिक आयोजन के दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य का हीरे जड़ित सोने का कलश मंगलवार को उस समय चोरी हो गया जब…
नई दिल्ली: Red Fort kalash stolen: दिल्ली के लाल क़िले परिसर के पार्क से चोरी हुए 1 करोड़ रुपये के कलश के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यूपी के हापुड़ से अरेस्ट किया गया है। आरोपी से पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है कि कलश 1 नहीं बल्कि 3 कलश चोरी हुए थे। अब दिल्ली पुलिस इस मामले में 2 और आरोपियों की अरेस्टिंग के लिये छापामारी रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पकड़े गये आरोपी का नाम भूषण वर्मा है। विदित हो कि हाल ही में लाल क़िला परिसर से जैन धार्मिक आयोजन के दौरान लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य का हीरे जड़ित सोने का कलश मंगलवार को उस समय चोरी हो गया जब व्यवसायी सुधीर जैन प्रतिदिन की तरह पूजा के लिये कलश लेकर धार्मिक आयोजन में लेकर आये थे। और इस दिन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हुए थे। इन्ही के भव्य स्वागत के दौरान हुई अफ़रा तफ़री में यह कलश मंच से ग़ायब हो गया था। (Red Fort kalash stolen)
कलश की चोरी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तुरन्त इसकी जाँच पड़ताल शुरु कर दी थी। लाल क़िला परिसर में लगे CCTV कैमरों के फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति की कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ रिकॉर्ड हुई थी, जिनके आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली। चोरी हुआ कलश 760 ग्राम शुद्ध सोने से बना है जिसमें 150 ग्राम के हीरे, माणिक्य, पन्ना जड़े हुए थे। (Red Fort kalash stolen)
बता दें कि यह धार्मिक अनुष्ठान जैन समुदाय द्वारा 15 अगस्त पार्क में आयोजित किया जा रहा है जो कि कल यानि 9 सितम्बर तक चलेगा। इस घटना के बाद से पूरे जैन समाज में इसलिये नाराज़गी पनपी हुई थी। क्योंकि ओम बिरला जैसे vip नेता जहाँ इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि थे वहाँ पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल सवाल खड़े होना लाज़मी बात है। लेकिन इस घटना के बाद अब लाल क़िला परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति घटना न हो। (Red Fort kalash stolen)
Source: india.com
ये भी पढ़ें: हरियाणा के गुरुग्राम में मिला विदेशी महिला का नग्न अवस्था में शव, हत्या या आत्महत्या?..पुलिस जाँच में जुटी
