NRI Girl Gang Raped In Britain: घटना 9 सितम्बर की सुबह लगभग 8:30 बजे ब्रिटेन के ओल्डबरी सिटी में टेम रोड के समीप घटित हुई थी। पुलिस के अनुसार, दोनों रेपिस्ट गोरे बताये जा रहे हैं
विश्व समाचार: NRI Girl Gang Raped In Britain- ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के प्रति अब नफ़रत इस क़दर बढ़ गयी है कि वहाँ के नागरिक भारतीयों के प्रति पनपी इस नफ़रत में इतने अंधे हो गये हैं कि भारतीय मूल की युवतियों के साथ गैंगरेप जैसी घटनाओं को भी अन्जाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है ब्रिटेन के ओल्डबरी सिटी से जहाँ एक 20 वर्षीय भारतीय मूल की युवती के साथ 2 लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म करने के बाद करने के बाद पीड़ित युवती को ब्रिटेन छोड़ अपने भारत देश वापस जाने’ की चेतावनी दे डाली।

ब्रिटेन पुलिस अब युवती के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में TOI (Times of India) की ख़बर के हवाले से बताया जा रहा है कि “यह घटना 9 सितम्बर की सुबह लगभग 8:30 बजे ब्रिटेन के ओल्डबरी सिटी में टेम रोड के समीप घटित हुई थी। पुलिस के अनुसार, दोनों रेपिस्ट गोरे बताये जा रहे हैं। जिसमें एक आरोपी के सिर पर बाल नहीं थे और वह बहुत भारी भरकम वजूद का था। उसने गहरे कलर की स्वेटशर्ट व हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। जबकि दूसरे आरोपी ने ग्रे कलर की शर्ट पहनी हुई थी। (NRI Girl Gang Raped In Britain)
ब्रिटेन पुलिस के अनुसार, पीड़ित भारतीय मूल की युवती ने बताया कि इस गैंगरेप की घटना के दौरान उस पर हमलावरों ने भारत विरोधी नस्लभेदी टिप्पणी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में एक स्थानीय सीनियर पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है। जबकि इस घटना के बाद पीड़ित युवती काफ़ी सदमे में है। हालांकि वहाँ की पुलिस पीड़ित युवती के साथ पूरी सहानुभूति दिखा रही है। (NRI Girl Gang Raped In Britain)
पुलिस आरोपियों की पहचान के लिये घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के वॉल्वरहैम्प्टन में अब से लगभग एक पूर्व 2 ब्रिटिश सिख टैक्सी ड्राइवरों को भी नस्लीय भेद के सामना करना पड़ा था। इस हमले में दोनों भारतीय मूल के सिख लोगों की पगड़ी भी गिरा दी गयी थी। उस समय ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने इस घटना के आरोपियों में एक किशोर सहित 3 लोगों को अरेस्ट किया था। (NRI Girl Gang Raped In Britain)
Source: thelallantop/and Others sites (Edited Content)
