I love Mohammad controversy: ‘आई लव मोहम्मद’ वालों के ख़िलाफ़ हो रहे एक्शन के बीच अब ‘I Love बुलडोजर’, ‘I Love योगी’, और ‘I Love महादेव’ के लगे पोस्टर्स, क्या इन पर भी होगी कार्यवाही?
I love Mohammad controversy: यूपी में जहाँ ‘I Love Mohammad’ कहने और पोस्टर्स/बैनर्स लगाने वालों पर पुलिस धड़ाधड़ कार्यवाही करने पर लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम विरोधी तबक़ा इसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘I Love Mahadev’ के नारे और पोस्टर्स/बैनर्स लगा रहे हैं…
न्यूज़ डेस्क: I love Mohammad controversy: हाल मौजूदा दौर में जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश के कानपुर, बरेली सहित विभिन्न शहरों में ‘I Love Mohammad’ के नारे और पोस्टर्स लगाने वालों के विरुद्ध धड़ाधड़ कार्यवाही हो रही है तो वहीं अब बीजेपी और हिन्दुत्ववादी लोगों ने भी ठीक इसी नक़्शे क़दम पर चलते हुए ‘I Love Mahadev’ I Love बुलडोज़र, I Love योगी’ के पोस्टर्स लगाकर इस विवाद को और बढ़ा दिया है। अब पुलिस और सरकार के सामने दुविधा खड़ी हो गयी हो गयी है कि क्या ‘I Love Mohammad’ के विरोध में सार्वजनिक स्थानों पर ‘I Love Mahadev’ I Love बुलडोज़र, I Love योगी’ के पोस्टर्स लगाने वाले इन लोगों पर कार्यवाही करे या नहीं?
कल शुक्रवार को बरेली में ‘I Love Mohammad’ के समर्थन में मुस्लिमों द्वारा नारे लगाने पर पुलिस और मुसलमानों की भीड़ के बीच झड़प हो गयी थी। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को भीड़ पर लाठीचार्ज और आँसू गैस का भी प्रयोग किया था। इस मामले में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की। I Love Mohammad’ के विवाद के बीच ही लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव अमित त्रिपाठी ने भी लखनऊ में सार्वजनिक स्थान पर ‘I Love बुलडोज़र’ और ‘I Love Yogi’ के बैनर्स लगा दिये गये। (I love Mohammad controversy)
विवाद पर राजनीति भारी-
जबकि बीजेपी सरकारों की ‘बुलडोज़र नीति’ पर न्यायालय भी कई बार सख़्त टिप्पणी कर चुका है और इस बुलडोज़र कार्यवाही को ग़लत बता चुका है, ऐसे में किसी के द्वारा ‘I Love बुलडोज़र’ कहना या ऐसे बैनर्स और पोस्टर्स लगाना भी एक अपराध है। लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं और उनके सपोर्टर्स को ऐसा अपराध करने से कोई गुरेज़ नहीं होता। वे चाहे कुछ भी करें उन्हें कोई डर नहीं होता। ऐसे में अब लोगों के मन में बड़ा सवाल पनप रहा है कि क्या इन लोगों पर भी पुलिस और सरकार एक्शन लेगी? (I love Mohammad controversy)
यूपी के वराणणी में लगे ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर्स-
यूपी में जहाँ ‘I Love Mohammad’ कहने और पोस्टर्स/बैनर्स लगाने वालों पर पुलिस धड़ाधड़ कार्यवाही करने पर लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम विरोधी तबक़ा इसी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘I Love Mahadev’ के नारे और पोस्टर्स/बैनर्स लगा रहे हैं। जबकि बात यहाँ भी वही हूबहू आस्था की ही है। मुस्लिम अपने पैग़म्बर हजरत मोहम्मद साहब के प्रति अपने प्रेम का इज़हार कर रहे हैं और हिन्दू/सनातनी लोग अपने भगवान महादेव के प्रति अपने प्रेम का इज़हार कर रहे हैं। अब संवैधानिक तौर पर या तो दोनों ही पक्ष ग़लत हैं, या दोनों ही सही हैं। (I love Mohammad controversy)
मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगे ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर्स-
यूपी के अलावा मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी इसी प्रकार से ‘I Love Mahadev’ के नारे लगाने और पोस्टर्स लगाने का अभियान जारी है। इन पोस्टरों को यहाँ के स्थानीय धार्मिक संगठन और शिव भक्त लोग सार्वजनिक स्थानों पर लगा रहे हैं। जिस प्रकार यें लोग अपने महाकाल के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को व्यक्त करने का तरीक़ा अपना रहे हैं, उसी प्रकार मुस्लिम भी अपनी आस्था और पैग़म्बर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। बस दोनों ओर की ग़लती ये है कि सार्वजनिक स्थानों पर बैनर्स/पोस्टर्स लगा रहे हैं। अगर ये ग़लती दोनों ओर से हो रही है तो एक पक्ष पर ही ये कार्यवाही क्यों हो रही है? (I love Mohammad controversy)
Source: विभिन्न न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स
Related posts:
Indian Killed By Police in US: अमेरिका में पुलिस ने एक भारतीय नागरिक की गोलियां मारकर की हत्या, पिता ने कहा नस्लीय उत्पीड़न का शिकार हुआ बेटा
Indore BJP Bad Politics: BJP नेता ने दुकानों पर मुस्लिमों को हटाये जाने का छेड़ा विवादित अभियान, नाम दिया ‘लव जेहाद के विरुद्ध बाज़ार का शुद्धीकरण अभियान
Friday September 12, 2025650 Crore Tax Refund Scam: देश में एक और 650 करोड़ का टैक्स रिफंड का घोटाला आया सामने, सीमा हैदर और सचिन का नाम हुआ इस्तेमाल
Thursday September 11, 2025Juna Akhada News: नाबालिग लड़की को साध्वी बनाने वाले महन्त कौशल गिरि जूना अखाड़े से निष्कासित, बालिका को भेजा गया घर
Saturday January 11, 2025