Indore Hindu Muslim Controversy: इंदौर में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के निर्णय के बाद हिन्दू और मुस्लिम जोड़ी ने साझेदारी तोड़ने से किया इनकार
Indore Hindu Muslim Controversy: बीजेपी विधायक पुत्र और बीजेपी नेता एकलव्य गौड़ का मानना है कि दुकानों पर काम करने वाले मुस्लिम तथाकथित ‘लव जिहाद’ करते हैं, और लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिये ही यहाँ शीतला माता बाज़ार में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों और सेल्समैन को हटाया जाना आवश्यक…
इंदौर: Indore Hindu Muslim Controversy: आजकल बीजेपी शासित मध्यप्रदेश के इंदौर में हिन्दुत्वादियों और एक बीजेपी नेता द्वारा दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का ज़ोरो-शोरों पर अभियान चलाया जा रहा है। जबकि बहुत से व्यापारी बीजेपी नेता और हिन्दुत्वादियों चलाये जा रहे इस असंवैधानिक अभियान से नाख़ुश भी हैं लेकिन फ़िर भी उन्हें ज़बरन अपने दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मुस्लिम कारीगरों और कर्मचारियों को हटाने के लिये दबाव दिया जा रहा है।
कुछ व्यापारियों ने दबाव में अपने यहाँ काम करने वाले मुस्लिम लोगों को हटा भी दिया है, लेकिन कुछ व्यापारी इस असंवैधानिक अभियान से नाख़ुश नज़र आ रहे हैं। हालाँकि यहाँ शीतला बाज़ार में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का निर्णय ले लिया गया है, लेकिन इस निर्णय के बाद भी कुछ व्यवसायी कह रहे हैं कि “राजनीति में बिजनेस और धर्म को नहीं घसीटना चाहिये”। (Indore Hindu Muslim Controversy)
इसी घटनाक्रम के बीच अब बलवंत राठौर और मोहम्मद हारुन के दो व्यवसाइयों ने हिन्दू-मुस्लिम सोच की आग में जलते हुए इंदौर शहर में शीतला माता बाज़ार छोड़ने के लिये मजबूर किये जाने के बाद भी आपसी बिजनेस साझेदारी न छोड़ने का निर्णय लिया है। इस मुद्दे पर हिन्दू व्यापारी बलवंत राठौर का कहना है कि “मुझे अपने मुस्लिम साथी मोहम्मद हारून से अपनी साझेदारी तोड़कर नई दुकान खोलने के लिये विवश किया गया। लेकिन मैंने साफ़ मना कर दिया। (Indore Hindu Muslim Controversy)
बलवंत राठौर का कहना है कि “धर्म और व्यवसाय को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिये।” आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में के शीतला माता बाज़ार में मुसलमान कर्मचारियों को हटाने का यह अभियान बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के पुत्र और बीजेपी नेता एकलव्य गौड़ के आह्वान पर हिन्दुत्वादियों द्वारा किया जा रहा है। यहाँ अब तक लगभग 40 मुस्लिम कारीगरों और कर्मचारियों को हटा दिया गया है। (Indore Hindu Muslim Controversy)
बीजेपी विधायक पुत्र और बीजेपी नेता एकलव्य गौड़ का मानना है कि दुकानों पर काम करने वाले मुस्लिम तथाकथित ‘लव जिहाद’ करते हैं, और लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिये ही यहाँ शीतला माता बाज़ार में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों और सेल्समैन को हटाया जाना आवश्यक है। हिन्दुत्वादी विचारधार वाले व्यापारियों का कहना है कि “साड़ियों के डिज़ाइन दिखाने के बहाने मुस्लिम कर्मचारी हिन्दू महिलाओं के फ़ोन नम्बर ले लेते हैं, और बाद में (कथित) लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।” (Indore Hindu Muslim Controversy)
उधर मुस्लिम लोगों को दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से हटाये जाने वाले इस असंवैधानिक अभियान पर मध्यप्रदेश काँग्रेस का कहना है कि “काँग्रेस इस प्रकार की घटनाओं को क़तई बर्दाश्त नहीं करेगी। हिन्दू,मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी लोग भाई भाई हैं।” काँग्रेस ने इंदौर प्रशासन को कहा कि वह भाजपा के दबाव में आकर काम न करें। क्योंकि भाजपा इंदौर शहर में साम्प्रदायिकता का ज़हर घोल रही है।” (Indore Hindu Muslim Controversy)
Source: ibc24 (Edited)
Related posts:
MP Primary Education News: सरकारी स्कूलों में कटौती, प्राइवेट स्कूलों ने 10 हज़ार ग़रीब बच्चों को सस्पेंड कर पढ़ाने से किया इंकार, आख़िर ग़रीबों के बच्चे पढ़ेंग...
Tuesday September 23, 2025Mahakumbh 2025: ये कैसी आस्था और भक्ति कि बीमार बूढ़ी माँ को घर में बन्द करके बेटा चला गया कुंभ नहाने, प्लास्टिक खाने पर विवश हो गयी वृद्ध माँ
Thursday February 20, 2025Mahakumbh News: महाकुंभ को सेना के हवाले क्यों नहीं किया गया?...कुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर रोते हुए बोले महामंडलेश्वर प्रेमानन्द पुरी
Wednesday January 29, 2025Pushpak Express Rumor: ट्रेन में आग लगने की अफ़वाह से 13 लोगों की मौत पर बड़ा ख़ुलासा, चाय वाले ने फ़ैलाई थी अफ़वाह
Thursday January 23, 2025