Mohan Bhagwat Latest Statement: मोहन भागवत ने कहा कि “बटवारे के बाद सिंधी भाई पाकिस्तान नहीं गये बल्कि अविभाजित भारत में रहें। परिस्थिति ने हमें उस घर से यहाँ भेजा है, क्योंकि वो घर और यह घर अलग नहीं है। पूरा भारतवर्ष एक ही घर है…
सतना: Mohan Bhagwat Latest Statement- देश में मुसलमानों के प्रति पनपी वैमनस्यता के बीच समय समय पर अपने बयानों में मुस्लिम हितैषी होने जैसी बात करने वाले और भारत को अखण्ड भारत का सपना देख रहे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक और ताज़ा बयान सामने आया है। इस बयान में आरएसएस प्रमुख फ़िर से इस्लामिक राष्ट्र पाकिस्तान को भारत मिलाने की बात कह रहे हैं।

मध्यप्रदेश के सतना में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एकता और भाषा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि बटवारे के बाद सिंधी भाई पाकिस्तान नहीं गये बल्कि अविभाजित भारत में रहें। परिस्थिति ने हमें उस घर से यहाँ भेजा है, क्योंकि वो घर और यह घर अलग नहीं है। पूरा भारतवर्ष एक ही घर है। परन्तु हमारे घर का एक कमरा किसी ने हथिया लिया है, कल मुझे उसे वापस लेकर वहाँ फ़िर से अपना डेरा डालना है।” (Mohan Bhagwat Latest Statement)
भाषा विवाद पर बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि “भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक ही होता है।” उन्होंने कहा कि “मूल भाषा से ही अनेक भाषायें निकलती हैं, और सारी भाषायें भारत की राष्ट्र भाषा हैं।” उन्होंने कहा कि “प्रत्येक नागरिक को कम से कम 3 भाषायें तो आनी चाहिये। एक भाषा अपने घर की, दूसरी अपने राज्य की और तीसरी अपने राष्ट्र की भाषा।” (Mohan Bhagwat Latest Statement)
इस सभा में आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत ने आध्यात्मिक संदेश देते हुए कहा कि “काम की इच्छा की पूर्ति के लिये अपने धर्म को मत छोड़ो, बस अपना अहंकार छोड़ो और खुद को देखो। देश व समाज के कल्याण के लिये स्वयं को समझना बहुत ज़रूरी है।” (Mohan Bhagwat Latest Statement)
Source: punjabkesari/Aajtak
ये भी पढ़ें: यूपी के ललितपुर में 2 सगी बहनों ने कर ली अपने पतियों की अदला बदली, साथ ही बदल लिये आपस में बच्चे भी

