Nainital Mohammad poster controversy: नैनीताल में हिन्दुत्वादी संगठनों को एक मस्जिद में ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर लगाये जाने की सूचना मिलने के बाद हिन्दुत्वादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया…
नैनीतालः Nainital Mohammad poster controversy- उत्तराखंड अभी तक तो बीजेपी शासित राज्यों में सिर्फ़ सार्वजनिक स्थानों पर ही ‘I Love Mohammd’ के पोस्टर्स और नारे लगाने को ही असंवैधानिक तरीक़े से अपराध घोसित किया हुआ था, लेकिन अब तो भारत के मुसलमानों के लिये अपनी मस्जिदों में भी मोहम्मद से प्यार का इज़हार करना भी अपराध हो गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तराखण्ड के नैनीताल से।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार, उत्तराखण्ड के नैनीताल के लालकुआँ में बुधवार को एक मस्जिद में ‘I Love Mohammad’ का पोस्टर लगाये जाने को लेकर ही सत्ता संरक्षित हिन्दुत्वादी संगठनों ने हँगामा खड़ा कर दिया। हिन्दुत्वादियों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने मस्जिद के भीतर लगे पोस्टर को हटवा दिया। अब भला मुसलमान लोग अपने पैग़म्बर से मोहब्बत का इज़हार अपनी मस्जिदों में नहीं करेंगे तो कहाँ करेंगे?
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, नैनीताल में हिन्दुत्वादी संगठनों को एक मस्जिद में ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर लगाये जाने की सूचना मिलने के बाद हिन्दुत्वादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष नागर व मनोज गुप्ता की अगुवायी में हिन्दुत्वादियों की भीड़ कोतवाली पहुँची और पोस्टर को लेकर कड़ी नाराज़गी जतायी।
हिन्दुत्वादियों की शिकायत के बाद लालकुआँ पुलिस हरकत में आयी और पुलिस ने रोशन मस्जिद में जाकर पोस्टर को हटवा दिया। तब कहीं जाकर हिन्दुत्वादी लोग शान्त हुए। इस संबंध में वरिष्ठ उप-निरीक्षक दीपक बिष्ट का कहना है कि पोस्टर को हटवा दिया गया है। क्षेत्र में किसी प्रकार से हालात को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। (Nainital Mohammad poster controversy)
Source: punjabkesari
