Love triangle in Meerut: पति ने बाक़ायदा स्वेच्छा से थाने में आवेदन देकर कहा कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मिलाना चाहता है, ताकि वे दोनों शान्ति से रह सकें…
मेरठ (यूपी): Love triangle in Meerut: हमारे भारतीय समाज में सामाजिक मूल्यों और नैतिकता का दिन प्रति दिन ह्रास होता जा रहा है। आज हमारे भारतीय समाज में हर वह कार्य हो रहा है जो भारतीय संस्कृति के विपरीत है। भारतीय समाज में विवाह एक ऐसी सामाजिक संस्था है जिसमें बहु पत्नी का तो रिवाज़ तो है, लेकिन बहु पति का नहीं। अर्थात हमारी भारतीय संस्कृति में एक पुरुष कईं पत्नियां तो सकता है, लेकिन कुछ अपवादों को छोड़कर समान्य तौर पर एक महिला कईं पुरुषों की पत्नी नहीं बन सकती।

लेकिन आज देखने में आ रहा है कि बदलते भारत के बदलते परिवेश में कोई कोई महिला अथवा पत्नी दो-दो पुरूषों से विवाह करने की इच्छा करने लगी है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला ताज़ा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से, जहाँ एक व्यक्ति ने न केवल अपनी पत्नी के मुस्लिम प्रेमी से उसके प्रेम सम्बन्ध को स्वीकार किया है, बल्कि अब वह अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से भी करवाना चाहता है।
इसके लिये पति ने बाक़ायदा स्वेच्छा से थाने में आवेदन देकर कहा कि वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मिलाना चाहता है, ताकि वे दोनों शान्ति से रह सकें। व्यक्ति ने यह भी कहा है कि वह अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराकर स्वयं भी उसी घर में उनके साथ रहने का इच्छुक है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, व्यक्ति कहना है कि उसने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को उस मुस्लिम युवक के हवाले कर दिया है, जिससे उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा है।
इस व्यक्ति का कहना है कि वह भी अपने इस निर्णय से ख़ुश है, और उसकी पत्नी ख़ुश है। व्यक्ति ने पुलिस में दी लिखित तहरीर में पुलिस से गुहार लगायी है कि, भविष्य में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को कोई भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह एक राज मिस्त्री है, और वह मकान बनाने का काम करता है। आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व उसकी शादी प्रयागराज की एक लड़की से हुई थी। और उन दोनों की उम्र में 10 वर्ष का अन्तर है, उनके 3 बच्चे भी हैं। एक 13 वर्षीय बेटी है, एक बेटा है 11 वर्ष का और एक 5 साल की बेटी है।
व्यक्ति ने बताया कि वे जिस मकान में रहते हैं, वह मकान उसकी पत्नी के नाम ही रजिस्टर्ड है। एक वर्ष पूर्व जब वे अपने मकान में मरम्मत का कार्य करवा रहे थे, तब एक मुस्लिम युवक यहाँ काम करने आया था। इसी दौरान उसकी पत्नी और उस युवक के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के बहुत क़रीब आ गये। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, लगभग 6 महीने पहले पति को अपनी पत्नी के अफेयर की भनक लगी थी।
जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो उसने यह बात स्वीकार कर ली थी कि वे दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, और वे शादी करना चाहते हैं। हालाँकि पहले पति ने उसे समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जब उसकी पत्नी अपनी ज़िद पर अड़ी रही, तो पति ने अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ करवाने का निर्णय लिया। पति ने बताया कि उसने कई मौलवियों से निकाह पढ़ाने की बात की है, लेकिन इसके लिये कोई भी मौलवी तैयार नहीं हो रहा है।
सभी मौलवी धार्मिक कारणों का हवाला देते निकाह पढ़ाने को मना कर रहे हैं। जबकि महिला का पति खुद चाह रहा है कि वह अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ कराये और फ़िर वे तीनों साथ साथ रहेंगे। महिला के पति का कहना है कि “मैं अपनी ख़ुशियाँ क़ुर्बान करके अपनी पत्नी को ख़ुशियाँ देना चाहता हूँ। जबकि समान्य तौर यह बात व्यक्ति की पत्नी को कहनी चाहिये थी उसका पति उससे कितना प्यार करता है जो अपनी पत्नी की ख़ुशियों के लिये वह काम करने को तैयार है जिसकी एक भारतीय पुरुष कल्पना तक नहीं कर सकता। (Love triangle in Meerut)
Source: patrika.com

1 comment
Hello! I believe my initial message may have been missed. Would you mind replying to me on WhatsApp? It’s the preferred method for communication.
wa.me/+79939466590