Dhirendra Shastri Statement: पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री ने ज़बरन धर्मांतरण करने के मामलों की ख़बरों पर कहा कि “ऐसा करने वालों के लिये सरकार को मृत्युदण्ड का प्रावधान करना चाहिये…
रायपुर (छत्तीसगढ़): Dhirendra Shastri Statement- बागेश्वर धाम के आचार्य पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री ने बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुए बवाल पर कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ में कोई भी बुराई नहीं है। और न ही ‘आई लव महादेव’ में कोई बुराई नहीं होनी चाहिये। लेकिन यदि कोई ‘सर तन से जुदा’ का नारा देता है तो उसे न इस देश का क़ानून छोड़ेगा और न ही इस देश के हिन्दू।”

वहीं पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कहा कि “उत्तर प्रदेश में अभी पदयात्रा है, और हम फ़िर संभल भी जायेंगे। उन्होंने कहा कि देश का ऐसा कोई कोना नहीं होगा, जहाँ पर हम नहीं जायेंगे। हम हिन्दू विरोधी लोगों की ठठरी-गठरी दोनों बाँधकर या तो देश से बाहर निकालेंगे या फ़िर उनकी घर वापसी करायेंगे।” (Dhirendra Shastri Statement)
पण्डित धीरेन्द्र शास्त्री ने ज़बरन धर्मांतरण करने के मामलों की ख़बरों पर कहा कि “ऐसा करने वालों के लिये सरकार को मृत्युदण्ड का प्रावधान करना चाहिये। उन्होंने कहा संविधान के अनुसार किसी को भी ज़बरदस्ती अथवा पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने का अधिकार नहीं है। हाँ यदि कोई स्वेच्छा से ऐसा करता है तो यह उसका अपना मामला है। (Dhirendra Shastri Statement)
इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने हाल ही में हुई पत्थरबाज़ी की घटनाओं पर कहा कि “विदेशी ताक़तों द्वारा पूरे भारत में हिन्दुओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है। होली, दुर्गा प्रतिमा, राम जुलूस पर जो पत्थरबाज़ी होती है वह सुनियोजित तरीक़े से हिन्दुओं को डराने का ही प्रयास है। इसलिये हम हिन्दुओं का डर दूर करने व हिन्दुओं को जगाने हेतु पूरे देश में पद यात्रायें कर रहे हैं।” (Dhirendra Shastri Statement)
Source: Jansatta

