Juna Akhada News: नाबालिग लड़की को साध्वी बनाने वाले महन्त कौशल गिरि जूना अखाड़े से निष्कासित, बालिका को भेजा गया घर

Juna Akhada News: नाबालिग लड़की को साध्वी बनाने वाले महन्त कौशल गिरि जूना अखाड़े से निष्कासित, बालिका को भेजा गया घर

प्रयागराज: Juna Akhada News- एक बड़ी ख़बर महाकुम्भ से जुड़ी हुई सामने आयी है जहाँ महाकुंभ के प्रथम स्नान से पूर्व ही आगरा की एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को साध्वी बनाकर दान के रूप में पेश किया गया। लड़की को दान के रूप में प्राप्त करने वाले जूना अखाड़े के महन्त कौशल गिरि को अब 7 वर्ष के लिये अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।

Juna Akhada News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, शुक्रवार को रमता पंच की उपस्थिति में जूना अखाड़े के शीर्ष पदाधिकारियों की एक पंचायत में लड़की को दान के रूप में अस्वीकार करते हुए महन्त कौशल गिरी को 7 वर्ष के लिये अखाड़े से निष्कासित करने का यह निर्णय लिया गया। वहीं पंचायत द्वारा साध्वी बनायी गयी नाबालिग लड़की को उसके घर भेजा दिया गया है।

विदित हो कि इस महाकुंभ के दौरान जूना अखाड़े के महन्त  कौशल गिरि ने आगरा निवासी एक परिवार की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को दान के रूप में प्राप्त करने का दावा करते हुए बच्ची को साध्वी बना लिया था। यह नाबालिग लड़की जूना अखाड़े में बालिका साध्वी की वेशभूषा में भी नज़र आयी थी। (Juna Akhada News)

तब बताया जा रहा था कि लड़की को संन्यासिनी की दीक्षा दिलाने के बाद महाकुंभ में धर्म ध्वजा पर संस्कार कराया जायेगा। इसके बाद परम्परा के अनुसार बालिका के जीते जी पिण्डदान कराने की भी घोषणा की गयी थी। महन्त कौशल गिरि का कहना था कि इसके बाद लड़की सांसारिक जीवन त्याग कर पूरी तरह से संन्यासिनी जीवन में प्रवेश कर लेगी, और उसका नाम साध्वी गौरी रखा जायेगा। (Juna Akhada News)

ये भी पढ़ें: शाहजहाँपुर में चाइनीज़ मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, तड़प तड़प कर हुई मौत

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

Related posts:

You may also like...