Kanpur Nakkata News: जनता दरबार में ग्रामीणों की इस अजीबोग़रीब शिकायत शिकायत सुनकर ज़िलाधिकारी साहब खुद भी हैरान रह हो गये। जनता दरबार में ग्रामीण अपने साथ ऐसे पीड़ित लोगों को भी लेकर आये थे, जिनकी यह अलवर नाम का ‘नककटा’ उनकी नाक काट चुका है…
कानपुर: Kanpur Nakkata News- उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ लोग ज़िलाधिकारी के पास अपनी एक ऐसी शिकायत लेकर आये जिसे सुनकर ज़िलाधिकारी भी हैरान रह गये। दरअसल ग्रामीणों ने ज़िलाधिकारी से शिकायत करते हए कहा कि “उनके गाँव का अलवर नाम का एक व्यक्ति गाँव में आए दिन किसी न किसी के साथ फ़ालतू में झगड़ा करता रहता है, और फ़िर अपने चूँहे की तरह नुकीले दाँतों से लोगों की नाक काट देता है।

ज़िलाधिकारी ने इस शिकायत के समाधान के लिये DCP पश्चिम को निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह मामला कानपुर के ककवन थानाक्षेत्र के गुमानी पुरवा गाँव का है। यहाँ के कुछ लोग ज़िलाधिकारी के जनता दरबार में पहुँचे और ज़िलाधिकारी से अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके ही गाँव का एक अलवर नाम के व्यक्ति के दाँत चूहों की तरह बहुत पैने हैं। और यह व्यक्ति आए दिन लोगों के साथ झगड़ा करता रहता है।
गाँव वालों का कहना है कि जब कोई इस व्यक्ति का विरोध करता है, तो वह झपटा मारकर दूसरे व्यक्तियों की नाक काट लेता है। और इस व्यक्ति ने दाँतों से काटने की वजह से गाँव के कई लोगों की नाक चेहरे से अलग भी हो चुकी है। गाँव वालों का कहना है कि अगर किसी तरह से सामने वाला व्यक्ति अपनी किसी तरह से अपनी नाक बचा लेता है तो वह उनका अँगूठा ही चबा लेता है।
जनता दरबार में ग्रामीणों की इस अजीबोग़रीब शिकायत शिकायत सुनकर ज़िलाधिकारी साहब खुद भी हैरान रह हो गये। जनता दरबार में ग्रामीण अपने साथ ऐसे पीड़ित लोगों को भी लेकर आये थे, जिनकी यह अलवर नाम का ‘नककटा’ उनकी नाक काट चुका है। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए कानपुर ज़िलाधिकारी ने इस मामले को DCP पश्चिम के पास भेज दिया है। अब इस मामले की जाँच की जाँच की जा रही है। (Kanpur Nakkata News)
Source: indiatv
