Pune Mosque Controversy: मस्जिद के नीचे मिली सुरंग तो हिन्दुत्वादी संगठनों ने परम्परागत तरीक़े से ठोक दिया मन्दिर होने का दावा,क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
पुणे: Pune Mosque Controversy- एक बड़ी ख़बर महाराष्ट्र के पुणे शहर से सटे मंचर क्षेत्र से, जहाँ पर पुनर्निर्माण कार्य के दौरान एक मस्जिद के नीचे सुरंग निकल आयी है। इसके बाद उस स्थान पर हिन्दू संगठनों ने मन्दिर होने का दावा ठोक दिया। दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ता देख मौक़े पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी।

पुलिस द्वारा अब मस्जिद के पुनर्निर्माण के कार्य को रोक दिया गया है, जिस कारण क्षेत्र में अब क्षेत्र में मुस्लिमों और हिन्दुत्वादी लोगों के बीच गहरा तनाव बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यहाँ जब सड़क की खुदायी का काम हो रहा था तो इसी दौरान नीचे एक सुरंग निकल आयी। सुरंग निकलने की यह ख़बर मानो क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी। (Pune Mosque Controversy)
इसके बाद अपने परम्परागत तरीक़े से हिन्दुत्वादी संगठनों के लोगों ने वहाँ मन्दिर होने का दावा ठोकते हुए इसकी जाँच की माँग कर दी। तो वहीं क्षेत्र के मुस्लिम लोगों ने मस्जिद के हुए ढांचागत नुकसान पर कड़ी आपत्ति जतायी। दोनों समुदायों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा मौक़े पर पुलिस बल की तैनीती कर दी गयी है। (Pune Mosque Controversy)
पुलिस ने इस सुरंग निकलने की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग को दी, इसके बाद भारतीय पुरातत्व विभाग ने इस मस्जिद क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों से शान्ति बनाये रखने की अपील की जा रही है। फ़िलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। (Pune Mosque Controversy)
Source: Indiatv
