Indore BJP Bad Politics: BJP नेता ने दुकानों पर मुस्लिमों को हटाये जाने का छेड़ा विवादित अभियान, नाम दिया ‘लव जेहाद के विरुद्ध बाज़ार का शुद्धीकरण अभियान
Indore BJP Bad Politics: इंदौर में दुकानों पर काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों के हटाने के उद्देश्य से बीजेपी विधायक पुत्र/नगर उपाध्यक्ष (इंदौर) एकलव्य गौड़ और हिन्दुत्ववादी संगठनों के लोग मिलकर हर एक दुकान पर जायेंगे और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक करेंगे…
मध्यप्रदेश/इंदौर: Indore BJP Bad Politics- मध्यप्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और बीजेपी नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ ने इंदौर के व्यापारियों और दुकानदारों से समाज को बाँटने वाली एक अपील की है कि वह अपनी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में किसी भी मुस्लिम नौकर अथवा सेल्समैन बिल्कुल न रखें। अगर रखे हुए भी हैं उन्हें अभी तुरन्त हटा दें। बीजेपी विधायक के बेटे की दलील है कि “इससे लव जेहाद की घटनायें रुक सकती हैं।
इस प्रकार अब इंदौर में दुकानों पर काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों के हटाने के उद्देश्य से बीजेपी विधायक पुत्र/नगर उपाध्यक्ष (इंदौर) एकलव्य गौड़ और हिन्दुत्ववादी विचारधारा से जुड़े लोग मिलकर हर एक दुकान पर जायेंगे और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के आधार कार्ड चेक करेंगे। बीजेपी विधायक पुत्र/नगर उपाध्यक्ष और उसके सपोर्टर्स दुकानदारों की दलील है कि दुकानों पर जो महिलाएं ख़रीददारी के लिये आती हैं मुस्लिम कर्मचारी उन्हें निशाना बनाकर (कथित) लव जेहाद की घटनाओं को अंजाम देते हैं। (Indore BJP Bad Politics)
बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक पुत्र/नगर उपाध्यक्ष और हिन्दुत्ववादी लोगों ने इस अभियान को “लव जेहाद के विरुद्ध बाज़ार का शुद्धीकरण अभियान” नाम दिया गया है। बात सिर्फ़ ये ही नहीं समाज को खण्डित करने वाली इस विचारधारा से जुड़े लोगों ने इंदौर के लोगों से किसी भी मुसलमान को दुकान या मकान किराये पर न दिये जाने की भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी दुकान मालिक ने किसी मुस्लिम को दुकान किराये पर दे रखी है तो उसे अभी तुरन्त ख़ाली करवा लें। और भविष्य में किसी भी मुसलमान को अपनी दुकान या मकान किराये पर न दें। (Indore BJP Bad Politics)
बताया जा रहा है कि कुछ सेक्युरिज़्म विरोधी और बीजेपी विधायक पुत्र/नगर उपाध्यक्ष के सपोर्टर्स व्यापारियों ने तो मुस्लिमों के आर्थिक बहिष्कार वाले इस अभियान पर अमल करना भी शुरु कर दिया है, लेकिन अधिकांश आम व्यापारी बीजेपी विधायक पुत्र और हिन्दुत्ववादी लोगों के इस अभियान से असहज भी नज़र आ रहे हैं। क्योंकि यहाँ दुकानों पर पिछले कईं दशकों से लगातार मुस्लिम कर्मचारी ईमानदारी और शालीनता से काम कर रहे हैं। और व्यापारी लोग उन पर बहुत भरोसा भी करते हैं। ऐसे में इन व्यापारियों को इस प्रकार का अभियान बेतुका और ग़ैर ज़रूरी लग रहा है। (Indore BJP Bad Politics)
जबकि कुछ व्यापारियों का कहना है कि शहर का व्यापारी वर्ग किसी भी धर्म अथवा समुदाय के विरुद्ध नहीं है, लेकिन वे इस अभियान में शामिल होकर (कथित) लव जेहाद के विरुद्ध लव जेहाद करने वालों को एक कड़ा संदेश देना चाहते हैं। हालांकि इनका भी कहना है कि बहुत सी दुकानों पर भरोसेमन्द दशकों पुराने मुस्लिम लोग कार्यरत हैं, और व्यापारियों को उनसे कोई परेशानी भी नहीं है। उनका कहना है कि हम तो यह चाहते हैं कि “सब कमायें, और सब व्यापार करें” (Indore BJP Bad Politics)
स्रोत: naidunia (Edited)
ये भी पढ़ें: देश में एक और 650 करोड़ का टैक्स रिफंड का घोटाला आया सामने, सीमा हैदर और सचिन मीणा का नाम हुआ इस्तेमाल
Related posts:
Harda Crematorium News: देर रात श्मशान घाट में युवा बना रहे थे रील कि तभी आयी एक अजीबोग़रीब आवाज़, और हो गयी 1 युवक की मौत
Wednesday September 24, 2025Coldrif Cough Syrup Ban: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 9 मासूम बच्चों की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री ने Coldrif कफ सिरप पर लगाया बैन
Saturday October 4, 2025Indore Hindu Muslim Controversy: इंदौर में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के निर्णय के बाद हिन्दू और मुस्लिम जोड़ी ने साझेदारी तोड़ने से किया इनकार
Sunday September 28, 2025Indore News: एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के हमले से घायल हुई एक और नवजात बच्ची की मौत, चूहे कुतर गये थे नवजात बच्ची की 3 उँगलियाँ...
Sunday September 7, 2025