FIR Against Imam In Khandwa: मस्जिद में आये एक बिहारी इमाम पर पुलिस ने कर दी FIR, ओवैसी ने बताया आर्टिकल 19 का उल्लंघन, कहा मुस्लिम है इसीलिये….
FIR Against Imam In Khandwa: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “संविधान का आर्टिकल-19 एक मूलभूत अधिकार है। ओवैसी ने एसपी से सवाल पूछते हुए कहा कि “खंडवा के एसपी साहब बतायें कि धारा-223 बड़ी है या फ़िर संविधान का आर्टिकल-19 बड़ा है…?
खंडवा/एमपी: FIR Against Imam In Khandwa- मध्यप्रदेश के खंडवा की एक मस्जिद में बिहार से एक इमाम पर पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज कर दी। इमाम पर पुलिस ने यह एफआईआर इसलिये कर दी कि मस्जिद की कमेटी ने इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी? पुलिस ने बिहार से आये इमाम को मस्जिद में रुकवाने के दोष पर मस्जिद के सदर सहित इमाम के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे संविधान के आर्टिकल-19 का उल्लंघन बताते हुए कहा कि कहा कि “खंडवा के एसपी को पहले Article-19 पढ़ना चाहिये था। असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि “खंडवा पुलिस का यह क़दम बिल्कुल असंवैधानिक है। खंडवा के एसपी को संविधान के आर्टिकल-19 पढ़ने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि “आखिर बिहार से आये एक इमाम को मस्जिद में ठहराना अपराध कैसे हो गया?” (FIR Against Imam In Khandwa)
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “संविधान का आर्टिकल-19 एक मूलभूत अधिकार है। ओवैसी ने एसपी से सवाल पूछते हुए कहा कि “खंडवा के एसपी साहब बतायें कि धारा-223 बड़ी है या फ़िर संविधान का आर्टिकल-19 बड़ा है…? उन्होंने कहा कि “बस व्यक्ति मुस्लिम है, इसीलिये आप उस पर केस कर रहे हैं कि आल बाहर से कैसे आये? इसके बाद अब इस मामले में खंडवा पुलिस का तर्क भी सामने आया है। (FIR Against Imam In Khandwa)
खंडवा पुलिस का कहना है कि “यह कार्यवाही नियमों के अन्तर्गत की गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने स्पष्ट किया कि वाह्य व्यक्तियों को ठहराने से पूर्व पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है।” उन्होंने कहा कि “नियमों के अन्तर्गत ही यह एक्शन लिया गया है। इस मामले में खंडवा के एसपी मनोज कुमार का तर्क यह है कि “जनपद में धारा-144 लागू हैं, इसलिये ज़रूरी था कि वाह्य व्यक्तियों की सूचना सम्बंधित पुलिस थाने को देनी चाहिये थी।और यह एक सामान्य सी बात थी। (FIR Against Imam In Khandwa)
Source: tv9hindi
Related posts:
Panna Viral News: अजब ग़ज़ब- पुलिस ने पैदल चल रहे व्यक्ति का ही बिना हेलमेट के दोष में काट दिया चालान, जानिये कहाँ का है मामला?
Pushpak Express Rumor: ट्रेन में आग लगने की अफ़वाह से 13 लोगों की मौत पर बड़ा ख़ुलासा, चाय वाले ने फ़ैलाई थी अफ़वाह
Thursday January 23, 2025Indore Hindu Muslim Controversy: इंदौर में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के निर्णय के बाद हिन्दू और मुस्लिम जोड़ी ने साझेदारी तोड़ने से किया इनकार
Sunday September 28, 2025MP Primary Education News: सरकारी स्कूलों में कटौती, प्राइवेट स्कूलों ने 10 हज़ार ग़रीब बच्चों को सस्पेंड कर पढ़ाने से किया इंकार, आख़िर ग़रीबों के बच्चे पढ़ेंग...
Tuesday September 23, 2025